बगहा। बगहा एक प्रखंड के डुमरिया में कॉंग्रेस के युवा नेता व बगहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह उर्फ जय सिंह के निवास स्थान में पर बगहा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक बुलाई गई थी । बैठक की अध्यक्षता हरिशचन्द्र पांडेय व संचालन तुफैल अहमद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जयेश मंगल सिंह ने कहा कि कॉंग्रेस की सबसे बड़ी प्राथमिकता बगहा का बेहतर विकास है। उन्होंने कहा कि बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला का दर्जा जबतक नही मिलेगा,समुचित विकास संभव नहीं हो सकता। पूर्व में एनडीए की सत्ता थी। जो बार-बार झूठ का सहारा ले बगहा की जनता को ठगती रही। अब महा गठबंधन की सरकार सत्ता में लौटी है। आशा है कि वर्तमान सरकार बगहा की जनता की उम्मीदों पर शत प्रतिशत सही उतरेगी। साथ ही रायबारी महुअवा से तमकुही पुल तक मसान नदी के पश्चिम तट पर गाइड बांध की मांग पूरी होगी। कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी की वास्तविक शक्ति कार्यकर्ताओं की एक जुटता की होती है। आज कार्यकर्ताओं की महती उपस्थिति देखकर विश्वास हो रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बगहा में कॉंग्रेस का परचम लहराएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वालों में शेषनाथ यादव, हृदया गोंड़, सुभाष साह, हलीम अख्तर, हरेन्द्र नाथ पांडेय, दिनेश यादव, तेज प्रताप सहनी, मुकेश साह,चंदा राम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।