बगहा। बगहा नगर थाना सेरवा गांव में एक परिवार के सदस्यों ने रात में खाना में मछली खा कर सो गए एका एक कर के आधी रात को उल्टी और दस्त होने लगा तभी सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपस्थित डॉ तारीख नदीम सभी को तुरंत ट्रीटमेंट किया गया और उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के 5 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था। जहां प्रायमरी ट्रीटमेंट देने के बाद सभी लोगों को कंट्रोल कर लिया गया है और इलाज जारी है। सभी एक ही परिवार के है उनकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी उदय चौधरी रानी देवी श्याम बहादुर कुमार काजल कुमारी शिवम कुमार के रूप में कि गई सभी खतरे से बाहर है और अस्पताल में इलाज जारी है।