बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत हर्नाटांड़ मुख्य मार्ग के तीन फेडिया चौक से कुछ दूर पहले बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक बेटाऔर सवार मां की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा लौकरिया थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लौकरिया थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही मृत युवक के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सुचना दिया। सूचना मिलते ही मृत युवक के चाचा रुस्तम कुछ लोगों के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए। जहां उनके द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले ही दोनों मां बेटे हर्नाटांड़ से इलाज करा कर गए हुए थे फिर आज उन्हें इलाज कराने का डेट था उसी दिन पर इलाज कराने जा रहे थे, इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गए, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मृत युवक के पिता और दो भाई बाहर कमाने गए हुऐ हैं। मृतक महिला व पुत्र की पहचान योगापट्टी थाना के बलुआ प्रयागवा गांव निवासी आशिफ मिया के पुत्र सरफुल्लाह और पत्नी हसीना खातून के रुप में हुई हैं।