मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गढ़वा पंचायत के वार्ड नं 17 में एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है।वहीं मृतक विवाहिता के पिता पूर्वी चंपारण के बड़ा बरियार पुर निवासी भरत तिवारी ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर दहेज में बैगन आर गाड़ी के लिए बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पांच को नामजद किया है। उल्लेखनीय है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने वालों में मृतक के पति विकास उर्फ प्रियरंजन पाठक ससुर मनोज पाठक सास शोभा देवी ननद अंजली कुमारी एवं विद्या कुमारी को आरोपित किया गया है।सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक की पहचान हरपुर गढ़वा वार्ड नं 17 निवासी विकास पाठक की 25 वर्षीय पत्नी कामिनी देवी उर्फ रानी कुमारी के रुप में हुई है।बताया जाता है कि मृतक की पति विकास पाठक अपने परिवार सहित रांची में रहकर पुजारी का काम करता है साथ ही बजाज कम्पनी मे काम करता है। दो वर्ष पूर्व 24 मई 2021में हिन्दू रीतिरिवाज से इनकी शादी मोतिहारी में हुई थी।अभी मृतक की कोई संतान नहीं है।एसएचओ अभय कुमार ने बताया कि एफआईआर कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।