भीतहा में दिखा गंगा जमुनी तहजीब, हिन्दू दंपत्ति ने रोजा रखने के बाद कराया इफ्तार पार्टी।

0
1061

बगहा। बगहा के गंडक पार में स्थित भीतहा प्रखंड के खैरवा पंचायत में दिखा गंगा जमुनी तहजीब। जहां पंचायत के बलुही गांव में जवाहिर सोनी और उनकी पत्नी ने पूरे तौर तरीकों के साथ रोजा रखा और फिर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया और दोनो दम्पत्ति ने साथ मिलकर इफ़्तार भी किया। जिसकी तारीफ़ समाज के हर तबके में हो रही है। यही तो है भारत की खूबसूरती जहां हिन्दू मुस्लिम एक साथ एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर आपसी प्रेम व भाइचारे की मिशाल पेश करते हैं जिसकी गूंज देश विदेशों में होती है।वही जवाहिर सोनी ने बताया कि आज दोनों दम्पत्ति ने रोज़ा रखा जिससे काफी खुशी और सुकून मिला,उसके बाद सबसे ज्यादा खुशी इफ़्तार के बाद मिली,जहाँ दोनो समुदाय के लोग एक साथ मिलकर इफ़्तार किये जहां काफी अपनापन महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना, यहाँ होली हो या ईद का त्योहार दोनों समुदाय के लोग एक साथ प्रेम व भाईचारे के साथ शान्तिपूर्ण माहौल में मनाते हैं। मौके पर पंचायत के बीडीसी शुकुरुल्लाह गद्दी, कपिल मुनिगौंड़, अमरजीत दुबे, फुलमान अंसारी, बाबूलाल गद्दी, सुदर्शन गद्दी, शहाबुद्दीन देवान, राजेश यादव, संतराज पटेल, चानबली गद्दी, रामदरश गोंड़ समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here