पेवर ब्लॉक से बन रहे सड़क निर्माण का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, लगाया अनियमितता का आरोप।

0
1130


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड नम्बर 9 चूड़ीहरवा टोला में बन रहे पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। मुकेश कुमार, विकास कुमार, विनोद प्रसाद ,चुलाई मियां ,अनारुल अंसारी, अर्जुन शर्मा ,साहेब हुसैन अंसारी, बाबू जान मियां, सुभाष शर्मा ,सायरा खातून आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण में एस्टीमेट एवं मानक के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है तथा काफी अनियमितता बरती जा रही है। वार्ड सदस्य सबीना खातून पति मुस्ताक आलम ने बताया कि षष्टम वित्त योजना से निर्मित इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है।ताकि मॉडल के रूप में दिखाया जा सके। पंचायत के मुखिया जानकी देवी पति किशुनदेव पंडित ने बताया कि आवागमन की समस्या, जलजमाव से निजात तथा आत्म निर्भर गांव बनने की दिशा में प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर काम उपलब्ध हो रहा है तथा रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है । मुखिया जानकी देवी ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार और बेबुनियाद है। मैं महिला मुखिया हूं कुछ लोगों द्वारा मुझे परेशान और बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस बाबत पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अवश्य संज्ञान लिया जाएगा और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here