मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेंनवरिया पंचायत के अमवावैरागी टोला में एक विवाहिता दहेज लोभियों की भेंट चढ़ गई। महिला का शव आमवमन झील के किनारे से बोरे में रखा पुलिस को मिला। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी उन्होंने बताया कि अमवामन झील के उस पार बोरा में रखा महिला का शव बरामद हुआ है महिला की पहचान अमवा बाजार निवासी पप्पू नॉट की 28 वर्षीय पत्नी धर्म शिला देवी के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजा गया है। इधर चनायन बांध पंचायत के बलरामपुर वार्ड नंबर 6 निवासी मृतक महिला के भाई बकल नट के आवेदन पर पति समेत आठ लोगों पर एफ.आई.आर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला के गले पर निशान मिला है ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हो जाएगा। फिलहाल आरोपी घर छोड़ फरार है गौरतलब हो कि मृतिका की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2015 में आमवमन निवासी पप्पू नट से हुई थी।