मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के मंझरिया शेख पंचायत में कृषि विज्ञान केंद्र एवं राष्ट्रीय गोकुल मिशन द्वारा आयोजित पशु बांझपन एवं जाँच शिविर का आयोजन पंचायत के मुखिया हरिलाल यादव अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस शिविर में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। शिविर में पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे पशु जो अनुपयोगी होकर गर्भधारण नहीं कर रहे उन पशुओं का परीक्षण करके कृमिनाशक मिनरल मिक्सर दवाई वितरण की जा रही है।वही राष्ट्रीय गोकुल मिशन पूर्वी चंपारण पिपराकोठी के वैज्ञानिक डॉक्टर अमित सिंघल ने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों के बीच दुधारू पशुपालन की बेहतर जानकारी नहीं रहने व सही देखभाल नहीं हो पाने के कारण बछड़ों का सही से विकास नहीं हो पाता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर पशु बांझपन का शिकार हो जाते हैं। वहीं दुधारू पशुओं को सही समय पर भरपुर मात्रा में पौष्टिक आहार नहीं मिलने के कारण दूध देना कम कर देती है। सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कर नस्ल परिवर्तन पर जोर दिया जा रहा है। पशुपालक ग्रामीण नस्ल की गायों में कृत्रिम गर्भाधान कर दुग्ध उत्पादन में वृद्धि ला सकते हैं। इस मौके पर डॉ कृष्ण कुमार, दिलीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।