आगलगी कि घटना में घरेलू सामान सहित नकदी जलकर हुई खाक।

0
585

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत के वार्ड नम्बर 2 खुटिया इंदु में रामचंद्र यादव के घर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे घर मे रखा सामान जलकर राख हो गया। गांव के लोग हैंडपंप, बाल्टी के माध्यम से आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग बेकाबू होने के कारण आग पर काबू नही पा सके। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया। गृह स्वामी ने बताया कि इस अगलगी में गृहस्ती का सामान नगदी कपड़ा बर्तन, गहना अनाज सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि आग लगी का मामला संज्ञान में आया है क्षेत्रीय कर्मचारी को भेजकर जांच उपरांत सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here