ब्लॉक रोड मझौलिया में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ वैष्णवी हौंडा शोरूम का उद्घाटन।

0
586

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर सुशील चौधरी तथा डॉक्टर अफताब चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से ब्लॉक रोड मझौलिया स्थित वैष्णवी हौंडा शोरूम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस बाइक खरीदने के लिए मझौलिया के लोग जिला मुख्यालय में जाते थे। उन्हें जिला मुख्यालय के दर पर ही मझौलिया में होंडा का बाइक मिलना प्रखंड के लोगों के लिए खुशी की बात है। उन्होंने वैष्णवी हौंडा शोरूम के प्रोपराइटर सर्वेश कुमार चौबे उर्फ गुड्डू चौबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि वैष्णवी होंडा का शोरूम खोलने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। मौके पर अरविंद कुमार पांडे, दीपक कुमार पांडे, काजल दुबे,राहुल कुमार , नितेश कुमार चौबे,उमेश कुमार पांडेय , सौरभ पांडेय ,ऋषव पांडेय , अनु चौराशिया ,राहुल सिंह सहित काफी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे। इस शोरूम के खुलने से बाईक चालकों में हर्ष है ।शो रूम के प्रोपराइटर सर्बेश कुमार चौबे उर्फ गुड्डू चौबे ने बताया कि हमारे यहाँ आसान किस्तों पर फाइनेंस की सुविधा ,बाइक एक्सचेंज की सुविधा आधुनिक तकनीक से बाइक की सर्विस सुविधा सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here