



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना की पुलिस के द्वारा बांका न्यायालय के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र के चौडाढ गांव से सोमवार के रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर तीन कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गयी है इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीनों कोट वारंटी चौडाढ गांव का नेमो तांती, दिनेश तांती ,एवं नीमा तांती बताया गया है ।जिसे अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत एवं मनीष कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया जिसे मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










