



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड समन्वयक अजीत मौर्य के अध्यक्ष्ता में प्रखंड के सभी सेविकाओं के साथ दो दीवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण के दौरान कयी बातों की जानकारी सेविकाओं को दिया गया जैसे जीवन के हजार दीन के महत्व,पालन पोषण का महत्व,स्तन पान का महत्व,पुरक अहार,प्रारंभ और गृह भ्रमण पर प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया साथ ही गृह भ्रमण को बेहतर बनाने के लिए अधतन सामीग्री भी दी गयी है ,इस मोके पर नीस्ड के प्रखंड समन्वयक अजीत मौर्य,महिला पर्यवेक्षीका चंदा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक प्रमींदर सिंह , क्षेत्रीय समन्वयक काजल कुमारी के साथ साथ प्रखंड के सभी सेवीका उपस्थित थे।










