फार्मर रजिस्ट्री’ शिविर का आयोजन।

0
162



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के वाल्मीकिनगर पंचायत में मंगलवार को ‘एग्री स्टैक’ परियोजना के तहत एक विशेष ‘फार्मर रजिस्ट्री’ शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को डिजिटल पहचान दिलाना और उन्हें सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना है। किसान सलाहकार द्वारा आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के किसानों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। ‘एग्री स्टैक’ परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री होने से किसानों को एक विशिष्ट आईडी (यूनिक आईडी) मिलेगी। इससे उन्हें खाद, बीज, सब्सिडी और फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।किसानों के दस्तावेजों का सत्यापन कर उनका पंजीकरण किया जाएगा। यह प्रक्रिया किसानों को उनकी भूमि के रिकॉर्ड में मौजूद त्रुटियों को सुधारने का अवसर भी प्रदान कर रही है। इस योजना के दीर्घकालिक लाभों के बारे में किसानों को जागरूक किया गया। कार्यपालक सहायक विजय कुमार ने बताया कि डिजिटल रिकॉर्ड होने से भविष्य में किसानों को बैंक ऋण और अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी। अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह पंजीकरण प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, ताकि कोई भी पात्र किसान इस डिजिटल डेटाबेस से वंचित न रहे। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रतिनिधि सहित कार्यपालक सहायक विजय कुमार, किसान सलाहकार ललन कुमार, राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here