



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चंदेला गांव में रविवार के रात्रि में पति लक्षमण यादव और पत्नी पुजा कुमारी उम्र लगभग 25 में कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया इसी दौरान पति लक्षमण यादव ने गुस्से में अपना आपा खोते हुए बेरहमी से पिट डाला जिससे पुजा कुमारी की मोके पर ही मौत हो गयी घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थाना अध्यक्षा गुलशन कुमार को मिलते ही अपने साथ अपर थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत,एस आई मनीष कुमार विरेंद्र श्रीवास्तव सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल चंदेला गांव पहुंचे इसी दौरान मोटे पर ही मृतक पुजा कुमारी के पति लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर लाया गया और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्ट मार्टम को लेकर बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है । वहीं इस घटना की जानकारी मृतक पुजा कुमारी के मैके को मिलते हीसारे परिजन चंदेला गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेते ही फुल्लीडुमर थाना में पुजा कुमारी के भाई पिनट यादव साकीन गौराचौकी थाना कज रैली के द्वारा लिखित आवेदन देते हुए लक्ष्मण यादव को अभिव्यक्त बनाया गया है जानकारी के अनुसार लक्ष्मण यादव के द्वारा पुजा कुमारी के साथ बराबर मार पिट करने का आरोप लगाया गया है थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने यह भी बताया की गिरफ्तार लक्ष्मण यादव को सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है बताया गया की मृतक पुजा कुमारी को तीन पुत्रियां हैं जिसका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।










