



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोला बाजार तार गांव निवासी विकास कुमार दास अपनी पत्नी 35 गीता देवी के साथ दो पुत्र 7 वर्षीय सत्यम कुमार दास एंव 5 वर्षीय नवीन कुमार दास उर्फ छोटु दास को लेकर बुधवार को रजौन थाना क्षेत्र पंचायत खैरा वार्ड संख्या 05 के अपने पिता पप्पु रविदास के गांव अपनी नहीयर आनंदपुर भाई को पुत्री जन्म होने पर छठियौरी कार्य क्रम में भाग लेने जा रही थी की अचानक रजौन थाना क्षेत्र मंझोली मोड़ के पास पिछे से एक तेज रफ्तार से आ रहे किसी वाहन के द्वारा धक्का मारते हुए तेज गयी में फरार हो गया इस बात की जानकारी मृतक गीता देवी के पति विकाश दास के द्वारा बताया जा रहा है विकास दास के द्वारा यह भी बताया गया की रजौन थाना की पुलिस के द्वारा लाश को पोस्ट मार्टम कराते हुए मेरे साथ देने पर लाश को लेकर अपना गांव बजरतार लाया गया है जिसका लाभ संस्कार शुक्रवार को सुल्तानगंज गंगा घाट पर किया जायगा अगिनी कार्य बड़े पुत्र 7 वर्षीय सत्यम कुमार दास के द्वारा किया जायगा इस दुखद घटना को लेकर रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।घटना पर प्रतिनिधि ने गहरा दुख व्यक्त किया गया बजरतार गांव निवासी सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, मुखिया चंपा देवी वार्ड सदस्य बजरतार गांव निवासी सुनील कुमार दास , समिति सदस्य रामानन्द यादव,इसके साथ ही मृतीका की 14 वर्ष की पुत्री दोनों पुत्रों के साथ साथ विकास दास का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।










