जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण सह वस्त्र उत्पादन केंद्र का शुभारंभ।

0
62



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के ग्राम पंचायत खेसर के बिजय सिंह के मकान में सात दिवसीय जीवन शक्ति जीविका संकुल संघ खेसर के के माध्यम से सिलाई प्रशिक्षण सह वस्त्र उत्पादन केंद्र का शुभारंभ आज सोमवार को दीप प्रज्ज्वलित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक सु श्री अंजली श्रेया के आदेशानुसार अमित कुमार सिन्हा, आनंद राज, गौतम शंभू के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया,मोके पर प्रशिक्षण शिविर में कंचन देवी ,नूतन देवी,रींकु सिंह ,पुनम देवी,सी एल एफ के अध्यक्ष फुलन देवी,कमला देवी ,रानी देवी , सुलेखा कुमारी,पुजा तिबारी,चंदा कुमारी पुष्पा कुमारी ,आशा देवी, पुष्प लता देवी , लक्ष्मी कुमारी,रीता देवी,के कलावे

कुल 26 जीविका दीदी ने भाग लिया है प्रशिक्षण देने पहुंची मास्टर ट्रेनर ललिता देवी नूतन देवी सहयोगी ट्रेनर संरक्षण में 7 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया इस दौरान प्रखंड परियोजना प्रबंधक सु श्रीअंजलीश्रेया ने बताया की यह सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने बाली जीविका दीदीयो के लिए एक बहुत बड़ा सुनहरा मोका है अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर जीविका दीदी को आगे बढ़ने का एक बहुत बड़ा मोका प्राप्त होगा साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से आत्म निर्भर बनते हुए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभ से लाभान्वित होंगे सरकार के इस लाभ कारी योजनाओं के माध्यम से जीविका दी दी यो को आगे बढ़ाया जायेगा और मजबूत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here