



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही वाल्मिकीनगर विधानसभा क्षेत्र के वाल्मिकीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस एवं एसएसबी की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी एवं पुलिस की टीम लगातार दोपहिया और चारपहिया वाहनों की तलाशी ले रही है। वाहन चालकों के कागजात, शराब, हथियार और अवैध धन की जांच बारीकी से की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे कानून-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि मतदाताओं को सुरक्षित माहौल में मतदान करने का अवसर प्राप्त हो। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।










