बाघ ने दो बकरियों का किया शिकार।

0
164



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के झंडू टोला गांव निवासी रामेश्वर राम एवं रामायण बिन के दो बकरियों को जंगल से निकल बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। इस बाबत रेंजर अमित आनंद ने बताया कि दो बकरियों के मौत की खबर मिली है। बकरियों का शिकार बाघ द्वारा किया गया है या तेंदुआ द्वारा इसकी पुष्टि जांच के बाद की जाएगी। पशुपालक के द्वारा आवेदन देने के उपरांत मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं पशुपालक रामेश्वर राम ने बताया कि गंडक नदी का यह क्षेत्र जंगली जानवरों का अड्डा बन गया है। सबसे ज्यादा खतरा हमारे पालतू पशुओं को है। वन विभाग का कोई भी कर्मी इधर गश्ती नहीं करता है। समाचार प्रेषण तक वन विभाग की टीम जांच के लिए झंडू टोला नहीं पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here