




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका लोकसभा अंतर्गत बेलहर विधानसभा सिमा क्षेत्र फुल्लीडुमर प्रखंड के लिखनी कोझी हाट परिसर से सांसद गिरीधारी यादव के पुत्र बेलहर विधानसभा के राजद प्रत्याशी के रुप में चाणक्य प्रकाश रंजन राजद कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों वाहनों एंव मोटरसाइकिल के साथ लिखनी कोझी,गोडा बजार,केडिया चौंक ,भितिया बाजार,रमसरैया चौंक ,खेसर बाजार, फुल्लीडुमर बाजार, तेलिया मोड़ होते हुए डोमों कुमार पुर में संध्या करीवन पांच बजे रोड सो को खत्म किया गया। इस दौरान हर जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश रंजन को फुल माला एवं बुके देकर गर्म जोसी के साथ स्वागत किया गया इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी यादव जिन्दा बाद लालू यादव जिन्दा बाद राष्ट्रीय जनता दल जिंदा बाद का नारा भी लगा रहे थे।