विधान सभा चुनाव को लेकर अचार संहिता सोमवार को लगते ही पोस्टर ,बैनर ,वाल पैंनटींग को हटाना प्रारम्भ।

0
80



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। विहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव अधिसूचना जारी कर दिया गया है साथ हि अचार संहिता सोमवार को दिन के चार बजे के बाद से पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है इस अचार संहिता के नियम को पालन करते हुए अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार एवं खेसर थाना के अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के सहयोग है खेसर थाना क्षेत्र के डलवा मोड़ ,खेसर बाजार,रामसरैया चौमुखी चौंक पर बैनर , पोस्टर ,झंडा,एवं दिवाली पर लिखे स्लोगन को सहयोगी सुरेश यादव के द्वारा हटाया गया साथ ही दिवाली में लिखे को काले पेंट से पेंट करते हुए हटाया जा रहा है।

साथ ही फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र भितीया बजार में भी कानून का पालन करते हुए ,बैनर , पोस्टर हटवा दिया जा रहा जन अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारियों बांका के द्वारा फुल्लीडुमर अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की वेलहर विधान सभा में जहां तहां बैनर पोस्टर झंडा आदी अन्य समानो को हटाया जा रहा है इसके बाद कहीं भी किसी प्रकार के चुनाव से संबंधित किसी भी लोगों के मकान में लिखे पाए जायेंगे वेसे मकान मालिक के उपर भी प्राथमिकी की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here