मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लच्छुछापर चनपटिया में जिला स्वीप कोषांग के द्वारा में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

0
67



Spread the love

बिहार/बेतिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप कोषांग पश्चिमी चंपारण के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लच्छुछापर में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्ग 7 और 8 के कुल 41 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता हेतु छात्र-छात्राओं को दो विषय वस्तु प्रदान किया गया था जिसमें पहला विषय था मेरा वोट मेरा अधिकार मतदान जरूर करें हम तथा दूसरा विषय था ‘लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी’ । प्रतियोगिता से पहले विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद ठाकुर ने लोकतंत्र में मतदान की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए बताया की लोकतंत्र में अधिक से अधिक लोगों के द्वारा मतों के प्रयोग अर्थात मतदान करने से बेहतर एवं सुयोग्य उम्मीदवार चुनकर आते हैं। आने वाले विधानसभा आम चुनाव 2025 में पूरे बिहार में अधिक से अधिक मतदान हो ताकि हर जगह से बेहतर से बेहतर उम्मीदवार चुनकर आएं और लोकतंत्र की मजबूती सुनिश्चित हो सके। इसके लिए सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है।


प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में अपने विचारों को निबंध के रूप में व्यक्त करने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। समय समाप्ति के बाद इनके निबंध का मूल्यांकन किया गया जिसमें प्रथम स्थान दीक्षा कुमारी वर्ग 8, द्वितीय स्थान सोनू कुमार वर्ग 8 तथा तृतीय स्थान अनुराज कुमार वर्ग 8 ने कुमार प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने माता-पिता एवं अभिभावकों को 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर जाकर निश्चित रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद ठाकुर समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं प्रदीप कुमार, शालिनी प्रकाश, शोभा मतियस, ममता कुमारी, अभिषेक कुमार एवं उषा कुमारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here