




बगहा/चौतरवा। बगहा बेतिया एनएच 727 के चौतरवा मुख्य सड़क के बीचों बीच सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे वाहन चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि भारत सरकार सड़क को लेकर बड़े बड़े दावे करती है लेकिन हाल ही में रिपेयरिंग की गई सड़क दुबारा से गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे दुर्घटना की संभाना बढ़ गई है। स्थानीय दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी मात्र दो माह पूर्व ही उक्त सड़क की रिपेयरिंग हुई थी। लेकिन अब गड्ढे देखकर कार्य पर सवाल खड़े हो रहे है। स्थानीय दुकानदारों ने सड़क की मरम्मती को लेकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए रिपेयरिंग की मांग किया है।