खेसर थाना पी सी सी सडक के बीचों बिच भाग में हुआ दरार सड़क हुआ क्षतीग्रस्त

0
108



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर थाना भवन पर जाने को लेकर खेसर रामसरैया मुख सड़क से मध्य विद्यालय समता एवं पुराना खेसर पंचायत भवन के हितों बिच होकर पी सी सी सडक का निर्माण संवेदक के द्वारा विगत पांच साल लगभग पूर्व मे बनाया गया था बनने के ही कुछ माह के बाद से ही पी सी सी सडक कमी जगहों पर फट गया था और कमी जगहों पर पुट गया था धीरे धीरे यह पी सु सी सडक में पुरे सड़क में बिचो विच मोटा दरार हो गया है साथ ही पी सी सी सडक के आधार भाग उत्तर तरफ कमी जगहों पर दस गया है जिससे पुलिस वाहन को आने जिन्हें में परेसानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा संबंधित विभाग से शीघ्र खेसर थाना भवन जाने वाली पी सी सी सडक का पूनह निर्माण कराने की मांग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here