जगह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मार पिट एक पक्ष के चार जख्मी।

0
76



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गोवरदाहा गांव में विते बुधवार को ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मार पिट दिन के करीबन एक बजे हो गया ।मार पिट के दौरान एक पक्ष के गोपाल तुडी,अमोद तुडी, लक्षण तुडी,गोयल तुडी सभी साकीन गोवरदाहा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका निवासी हैं ये सभी जख्मी के हालत में फुल्लीडुमर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी गई।सभी जख्मी को इनजोरी काटते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर इलाज हेतु भेजा गया ।इलाज कराकर वापस थाना पहुंच कर । गोपाल तुडी ने फुल्लीडुमर थाना में एक लिखित आवेदन देते हुए आधा दर्जन लोगों को अभिव्यक्त बनाया है थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया की मारपिट में अपने ही परीवार के चार व्यक्ति जख्मी हुआ है गोपाल तुडी,अमोद तुडी, लक्षण तुडी,गोयल तुडी,है वही थाना अध्यक्ष ने बताया की आवेदक गोपाल तुडी द्वारा आवेदन देते हुए विपक्षी गनों में से आधा दर्जन लोगों को अभिव्यक्त बनाया गया है जिसमें मदन तुडी, नितीश तुडी, संतोष तुडी,सोनू तुडी, मन्नू तूडी,उमा देवी सभी साकीन गोवरदाहा थाना फुल्लीडुमर जिला बांका का निवासी है ।थाना अध्यक्ष ने बताया की आवेदक के आलोक में घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है साथ ही आवेदन में वर्णित सभी लोगों को अभिव्यक्त बनाया गया है। अभियुक्त गनों के घर पर छापामारी जारी है सभी अभियुक्त पुलिस के भय से घर छोड़कर फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here