फुल्लीडुमर थाना में बि डी ओ के अध्यक्ष्ता में दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति बैठक आयोजित।

0
125



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना परी सर में दुर्गा पुजा को लेकर बि डी ओ कृष्णा कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति बैठक आयोजित किया गया । आयोजित बैठक में थाना अध्यक्ष गुलशन- कुमार अपर थाना अध्यक्ष शरद कुमार के साथ ही साथ जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। आयोजित बैठख में उपस्थित पुजा समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए थाना अध्यक्ष गुलशन-गुलशन कुमार ने कहा की सभी पुजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा ।साथ ही विधुत की आपूर्ति सही तरीके से करना होगा जो कमर बाला मोटा तार से कराया जायगा इसके साथ ही मेरा परी सरके अंदर तथा मंदीर परी सर में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ।मेलापरी सर में सी सी टीवी केमेरा का पुजा समिति के ओर से लगाना अनिवार्य होगा ।साथ ही सभी लोगों से अनुरोध होगा की मेरे में शांति और सौहार्द वातावरण बनाए रखेंगे ताकी आने बाले श्रद्धा लुओ को किसी प्रकार की असुविधा महसूस नहीं हो खास कर शराब कारोबारी एवं शराब टिने बालों पर पुलिस प्रशासन का पैनी निगाह बनी रहेगी । समिति के कुछ सचिव के द्वारा महिला पुलिस बल की मांग की गयी है ताकी भीड़ में अष्टमी के दीन डलीया चडाने में कठिनाइयां नहीं हो इस मोके पर वैष्णवी दुर्गा मंदीर माताथान के अध्यक्ष सुमित यादव , कोषाध्यक्ष अनंत साह , केडिया दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष सुबोध पांडे ,कुशमा नासी दुर्गा मंदीर के मेला अध्यक्ष पवन कुमार यादव , निगरानी समिति सदस्य शिवम् कुमार , कोषाध्यक्ष प्रसेनजीत राय, सचिव सिधदार्थ भारतीय ,विजय यादव, मोहम्मद मुसलीम अंसारी , सरपंच लड्डु सोरेन ,दिलावर अंसारी ,बम बम मिश्रा ,अपर थाना अध्यक्ष शरद श्रीकांत एस आई दशरथ कुमार ,ए एस आई अजय कुमार ए एस आई अनील यादव ,सहीत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here