




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के खेसर थाना परी सर में रविवार को थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पुजा को शांति और सौहार्द बातावरन में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी ।बैठक के दुर्गा पुजा समितियों के अध्यक्ष सचिव सभी सदस्य गण के कलावे थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष सुप्रीया कुमारी ने कहा की मेला क्षेत्र में मंदिर प्रांगण में सी सी टी भी केमरा लगाना अनिवार्य होगा मेरा क्षेत्र में हर जगहों पर पुजा समिति के द्वारा अपना सुरक्षा गार्ड देना होगा जो बैच के साथ होगा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा पूर्व से निर्धारित रुप के आधार पर समय सिमा के अंतर्गत मां भगवती की विसर्जन करना आवश्यक होगा मेरे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बांका से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा मेले परी सर में कोई भी व्यक्ति शराब पी कर कोई भी प्रवेश नहीं करेगा विसर्जन के दिन भी कोई शराब नहीं पिएगा खास कर युवाओं से कथन हैं की पुजा शांति और सौहार्द वातावरण में मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे अन्यथा कानुन का अगर उल्लंघन करने का प्रयास किया गया तो फिर कानुन अपना काम करने में पिछे नहीं हटेगी । इस मोके पर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के कलावे अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ,ए एस आई राजीव कुमार के साथ साथ समाज सेवी गोपाल प्रसाद सिंह , अरविंद यादव , प्रदीप चौधरी,राजेश सिंह , सन्नी भगत ,बुल बुल रजक , मोहम्मद रसीद ,दीपक शर्मा , रामदेव शार्मा, विकास चन्द शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, उज्जवल शर्मा,रैशन कुमार भगत , विवेकानंद तांती,वेणी प्रसाद यादव, पिंकी देवी वार्ड सदस्य,इसके अलावे भी काफी संख्या में भी लोग उपस्थित थे।