



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर है। मनोर नदी का पानी गांवों को नुकसान पहुंच रहा है। मनोर नदी का पानी मलकौली गांव में प्रवेश कर गया है । गांव से सटे क्षेत्र में कटाव जारी है। ग्रामीणों के द्वारा मनोर नदी से हो रहे कटाव की सूचना जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता इकबाल अनवर को दी गई। कार्यपालक अभियंता इकबाल अनवर ने कनीय अभियंता अभिषेक कुमार के साथ अन्य अभियंताओं को लेकर कटाव स्थल पर पहुंचे। मलकौली निवासी चंदन कुमार सिंह ने गांव के हालात को कार्यपालक अभियंता से दिखाया। इस बाबत जल संसाधन विभाग गंडक बराज कार्यपालक अभियंता ने बताया की स्थिति का जायजा लेकर कटाव रोधी कार्य करने का निर्देश दे दिया गया है। जहां-जहां कटाव हुआ है, और होने की संभावना है, वहां-वहां कटाव रोधी कार्य कराए जाएंगे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।










