छलका बनने के बावजूद भी प्रत्येक साल तेज बहाव में टूट जाता है बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ।

0
170



Spread the love

वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ के हरदीया चाटी के पास तेज रफ्तार से बह रहा पानी, आवागमन हो रहा प्रभावित

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ पर नौरंगिया हरदीया चाटी के पास गुरुवार दोपहर तक मुख्य मार्ग पर बारिश के पानी का तेज बहाव जारी था। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। तेज बहाव के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी। तेज बहाव के कारण प्रत्येक साल मुख्य पथ क्षतिग्रस्त होता है। हालांकि पानी बहाव के लिए मुख्य पथ को छलका का रूप दिया गया है।

बावजूद इसके पानी का बहाव और वह भी तेज रफ्तार से लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छलका की जगह अगर वहां पुल बनाया गया होता, तो स्थिति कुछ और होती। जगह-जगह पर जंगली जानवरों को निकालने के लिए पुल बनाया गया है। लेकिन पानी बहाव के लिए पुल ना बनाकर, छलका बनाया गया जो कारगर साबित नहीं हुआ। समाचार प्रेषण तक हालात जस का तस बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here