वाल्मिकिनगर से निखिल अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/वाल्मीकिनगर। बगहा अनुमंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के गोल चौक से सटे मृत त्रिवेणी कैनाल में एक विशालकाय मगरमच्छ की मौत हो गई। बता दें कि मृत मगरमच्छ को कैनाल में ग्रामीणों ने उतराता देख फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना पाते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच मृत मगरमच्छ के शव को अपने कब्जे में ले लिया गया।विशेषज्ञों की माने तो यह मगरमच्छ लगभग 40 वर्ष पुराना है।जिसकी मौत प्राकृतिक है।इस बाबत रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह मृत त्रिवेणी कैनाल में एक विशालकाय मगरमच्छ की मौत की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही वनकर्मियों के एक टीम को मौके पर भेज कर मगरमच्छ को पानी से निकाल कर बाहर किया गया।साथ ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई।अधिकारियों के निर्देशानुसार मगरमच्छ का पोस्टमार्टम के बाद उसे जला दिया जाएगा।वहीं इस आशय की जानकारी देते हुए वन पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मगरमच्छ की मौत प्राकृतिक लग रही है।क्योंकि यह बहुत ही पुराना है।मगरमच्छ के बिसरे को लैब टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।