एनडीए के विधायक मनोज यादव ने प्लस टू उच्च विद्यालय फूली डूमर में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित।

0
298



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव क्षेत्रीय भ्रमणकर संध्या 5:00 बजे प्लस टू उच्च विद्यालय बाला देव इटहरी फुल्लीडुमर पहुंचे जहां दर्जनों कार्यकर्ता ने उन्हें गर्म ज़ोशी के साथ नारा लगाते हुए विधालय प्रांगण तक ले जाने का कार्य किया गया। विधायक मनोज यादव को विधालय के प्राचार्य के द्वारा बुके देते हुए स्वागत किया गया। इसके साथ ही कयी लोगों ने भी माला पहनाते हुए स्वागत करने का काम किया। प्रथम वक्ता के रुप में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता राम लखन देव ने कहा की भले ही लालू यादव के द्वारा फुल्लीडुमर को प्रखंड बनाने का कार्य किया है। लेकीन फुल्लीडुमर प्रखंड के अठगामा के साथ साथ मनोज यादव ने जो विकास करके दिखाया वह आज तक किसी ने भी नहीं किया यादव समुदाय का मान सम्मान की रक्षा मनोज यादव के द्वारा ही करने का काम किया है।

बैठक में उपस्थित दर्जनों यादव समुदाय के नौजवानों ने मनोज यादव को यह विश्वास दिलाया की अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मोटा देकर दिलाकर जिताने का काम करेंगे वहीं अनिरुद्ध भगत उर्फ अनिरुद्ध यादव ने भी संबोधित करते हुए जीत का विश्वास दिलाने का काम किया गया विधायक मनोज यादव द्वारा उपस्थित युवा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं की आप लोगों का प्यार और मोहब्बत सदा मुझे मिला है। बिते चुनाव में भी आप लोगों का भरपुर सहयोग आप लोगों के वोट से ही हमारी जीत हुई है इस वार के चुनाव में हमें भरपूर मदद कीजीए अठगामा के किसानों ,नौ जबानों बेरोजगार छोटे बड़े भाई यो को मैं दावे के साथ कहता हु की हर किसानों के खेतों में पानी होगा ,हर नौ जबानों के हाथों में रोजगार होगा ,विकास की गंगा बहेगी हर गांव में पी सी सी सडक होगा नाले होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here