वाल्मिकिनगर से निखिल अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/वाल्मीकिनगर। लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में अनुरक्षक को 8 महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण अनुरक्षक द्वारा पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया है। बताते चलें कि लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में नल से जल सप्लाई नहीं होने के बाद कोतराहा के ग्रामीणों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं दूसरी ओर अनुरक्षक उपेंद्र सिंह ने सीधे-सीधे संवेदक मणि लाल कुशवाहा पर आरोप लगाया है कि, नल से जल का सप्लाई लगभग 8 महीने से लगातार जारी है। लेकिन संवेदक मणिलाल कुशवाहा के द्वारा अभी तक मानदेय के रूप में मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण जलापूर्ति ठप कर दी गई है। अनुरक्षक उपेंद्र सिंह के द्वारा संवेदक मणिलाल कुशवाहा को बुलाने के लिए अधिकारियों को भी आवेदन देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर संवेदक मणिलाल कुशवाहा ने दूरभाष पर बताया कि विभाग में आवंटन की राशि नहीं आने के कारण मानदेय के भुगतान में देरी हो रही है, जैसे ही राशि प्राप्त होगी अनुरक्षक का मानदेय दे दिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों में पिंटू कुमार, कृष्णा राम, अवधेश राम, बुधन बीन, के द्वारा संवेदक मणिलाल कुशवाहा पर आरोप लगाया गया है कि नल जल शुरू होने के बाद से संवेदक के द्वारा अभी तक पंप का निरीक्षण तक नहीं किया गया है। जबकि प्रत्येक संवेदक को 5 वर्षों तक नल जल पंप का देखरेख करने का सरकारी आदेश प्राप्त है, बावजूद इसके संवेदक मणिलाल कुशवाहा चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर अधिकारियों को कहा है कि अगर अनुरक्षक को यथाशीघ्र मानदेय की राशि नहीं मिलती और नल से जल का सप्लाई शुरू नहीं हुआ तो, हम भविष्य में प्रदर्शन करने पर भी बाध्य हो जाएंगे।