दो भाग में बटी सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों में मची अफरा-तफरी।

0
1126

राजू शर्मा की रिपोर्ट……

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के महोदीपुर रेल्वे गुमटी के समीप पिलहड़ संख्या 184बी 184 सी के बीच 15273 सत्याग्रह अप एक्सप्रेस दो भागों में बट गई। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन 7 बोगी एसी बी फोर,एसी बी फाइप एवं अन्य 15 बोगियों को पिछे छोड़कर 200 मीटर आगे चली गई। इस घटना से आसपास के लोगों एवं यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तीन ट्रेनों का परिचालन भी घंटो बाधित रहा। घटना की सूचना पर मझौलिया स्टेशन पर तैनात पॉइन्स मैन रितेश कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर रेल इंजन को डब्बे से जोड़कर रेल परिचालन शुरू कराया। बता दें कि गुरुवार सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से दिल्ली के लिए जा रही थी। अपने नियत समय पर 9:28Am बजे मझौलिया रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई तथा 9:32 बजे स्टेशन से बेतिया के लिए खुली, लेकिन रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूरी महोदीपुर रेलवे ढाला एवं मरनवा गुमटी के बीच अन कपल एवं तकनीकी गड़बड़ी से एका एक इंजन समेत बोगी दो भागों में बांट गई। स्टेशन मास्टर वेद प्रकाश झा ने बताया कि ट्रेन 30 मिनट के लगभग रुकी रही जिससे 5215, 2558, 5656 ट्रेन प्रभावित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here