




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के धंगडहिया गांव में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस वाहन का शीशा टूट गया और दो पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए। मौके पर शराब के पांच पाउच बरामद हुए जिसे आरोपी महिला ने नष्ट कर दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। थाना के चौकीदार तीर्थराज के द्वारा वाल्मीकिनगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि बालमती देवी के घर चुलाई शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलने पर एसआइ आशीष रंजन सिंह, नवलेश सिंह एवं थाना के सिपाही नीरज कुमार राय, मंटू कुमार तथा महिला सिपाही गुंजन कुमारी थाना की गाड़ी के साथ धंगडहिया गांव पहुंचे। चौकीदार के बताए घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान महिला के घर से 500 एमएल की पांच पाउच एक झोला में बरामद हुआ। बरामद शराब को पुलिस लेकर गाड़ी में जा रही थी। इसी दौरान महिला हल्ला करते हुए गाड़ी में जबरदस्ती चढ़ गई। हल्ला सुनकर 15-20 की संख्या में ग्रामीण जिसमें महिला एवं पुरुष शामिल थे। वे लाठी डंडे के साथ गाड़ी के पास पहुंच गए। गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इसी दौरान गाड़ी में चढ़ी शराब बेचने वाली महिला ने पुलिस के हाथ से बरामद शराब को जमीन पर पटककर नष्ट कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि चौकीदार के आवेदन पर नौ नामजद तथा करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।