एनडीए सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत योजनाओं की दी गई जानकारी।

0
225



Spread the love

जदयू के संगठन प्रभारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ की गई बैठक

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के बिसहा गांव में बुधवार की सुबह जदयू के संगठन प्रभारी भरत पटेल की अध्यक्षता में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों के साथ एक बैठक कर ‘सरकार आपके द्वारा’ अभियान के तहत एनडीए सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीणों के साथ हुई बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव, उपाध्यक्ष, बीडीसी प्रतिनिधि प्रेम कुमार, जदयू महिला प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष कृष्णावती देवी, धृति कुमारी, आनंद सिंह, रिशु कुमार गुप्ता शामिल हुए। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जदयू के संगठन प्रभारी भरत पटेल ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार में नीतीश सरकार की जोड़ी ने महिलाओं को 35% आरक्षण देने का काम किया है। बहुत सी योजनाएं हैं, जो घर-घर तक पहुंचाने में कर्मचारी लगे हुए हैं। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में विकास की पहिया को और तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आप अपना मतदान करें। सुशासन की सरकार में महिलाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है। अगर योजनाओं को आप तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही हो तो इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से अवश्य करें। आपकी समस्या का हर समाधान सरकार आपके द्वारा के तहत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here