




मेले में अखाड़ाधारियों ने दिखाए करतब।।
बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बहुअरवा में नाग पंचमी पर्व पर आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा झंडा मेला प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से गुरुवार को संपन्न हुआ। इसमें विभिन्न गांवों से आए अखाड़े में युवाओं ने करतब दिखाया। अखाड़े में लोगो द्वारा जमकर लाठियां भाजी गई तथा तरह-तरह के रोमांचकारी करतब दिखाए गए।
एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच महावीरी अखाड़ा झंडा मेला संपन्न हुआ।
शांतिपूर्ण ढंग से अखाड़ा जुलूस निकाला गया। झंडा मेला में चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ,अंचलाधिकारी राजीव रंजन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दरोगा भानु प्रकाश ,सोनू कुमार ,अरविंद कुमार सिंह, मुखिया देवी लाल सहनी,सुभाष सिंह,सचिन सिंह समेत समेत अन्य उपस्थित थे।
इधर मेला को लेकर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तथा अखाड़े के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भी शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताते चले कि अखाड़े मेला में आने के बाद बच्चे एवं युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।