




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना के पुलिस द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरडी गांव में थाना अध्यक्ष बबलू कुमार एस आई रीसू कुमारी ,मनीष कुमार,एवं पुलिस बल के सहयोग से बुधवार के रात्रि छापामारी के दौरान नगर डीह गांव से पप्पू यादव पिता अमीर यादव को एक देशी कट्टा पिसतोल, एवं दो खोखा के साथ रगें हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष बबलू कुमार द्वारा बताया गया कि पूर्व में कयी घटना का भी अभियुक्त था उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के उपर आर्म्स एक्ट के तहत के धाराओं के साथ प्राथमिक करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।