प्रति बर्ष लाख से उपर के राजस्व वसूली के बाबजूद भी खेसर हाट में विक्रेताओं को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं।

0
157



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर मुख्य बाजार में विगत 70 बर्ष से उपर से सरकारी हाट लगा करता है। प्रति बर्ष इस हाट का डाक अंचल कार्यालय फुल्लीडुमर से हुआ करता है। जहां लाख से डेढ़ लाख रुपये की राजस्व की वसूली हाथों हाथ किया जाता है। सरकारी रसीद किसी भी सब्जी विक्रेता, अनाज विक्रेता ,मांस विक्रेता ,मछली विक्रेता,कपड़ा विक्रेता आदी अन्य प्रकार के हाट में आए हुए विक्रेता किसी प्रकार का राजस्व वसूली के विरुद्ध रसीद नहीं दिया जाता है। साथ ही इतनी मोटी रकम सरकारी हाट से राजस्व वसूली के बाबजूद भी खेसर हाट परीसर में विक्रेताओं को बरसात का मोसम हो या जेठ बैसाख के तपती धूप हो खेसर हाट में कयी वर्षों से सब्जी विक्रेता अनाज विक्रेता मांस विक्रेता मछली विक्रेता कपड़ा विक्रेता बुद्धु चौधरी , मुनि लाल चौधरी , निरंजन पंजीयारा गौरी साव , विपीन मंडल , विष्णु कुमार मंडल , मोहम्मद रसीद मोहम्मद आलम मोहम्मद खूरसीद इसके अलावे भी दर्जनो हाट के विक्रेता ने अपना आप विनती सुनाया की पहले तो हाट का जगह काफी लम्बा चौड़ा था। धिरे धिरे स्थानीय लोगों के कू द्वारा अपना अपना निजी मकान बना कर खेसर हाट के सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है। कहीं बैठने का जगह तक नहीं रहने दिया गया है। रोड किनारे मांस मछली बाले साथ भी घनघोर समस्याएं बनी हुई है। इस के प्रति सरकारी पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इस संबंध में जब अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार से जानकारी ली गयी तो बताया गया की सरकारी हाट का कयी बार अंचल अमीन से नापी कराया गया है। कुछ भाग नापी को लेकर बांकी रह गया है। सावन माह के बाद अंचल के अमीन से पूर्ण रूप से नापी कराते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटीस करते हुए सरकारी हाट के जमीन को शीघ्र खाली करने को कहा जायगा। साथ ही तमाम विक्रेताओ के लिए भी बेचने को लेकर समुचित व्यवस्था कि जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here