दो पक्षों में हुई मार-पिट एक दुसरे के विरुद्ध खेसर थाना में दिया आवेदन।

0
224



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खज़ाना गांव में दो पक्ष में आपसी कुछ कहासुनी करते करते गुस्से में आ गया। बात बड़ते ही आपस में भिड़ गया। और मार पिट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के नीरवत प्रवीण , उम्र 22 बर्ष, नूर जहां, मोहम्मद अली राजा जख्मी हो गए।

जख्मी सभी लोग खेसर थाना पहुंच कर एक लिखित आवेदन दिया गया है। जिसमें मोहम्मद आलम , मोहम्मद तबरेज, हसीना खातून,सकीना खातून, को अभीयुक्त बनाया गया है। वही दुसरे पक्ष से भी हसीना खातून ने भी लिखित आवेदन देते हुए मोहम्मद अलीराजा, नूरजहां, नीरवत प्रवीण को अभिव्यक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here