



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना की पुलिस सोमवार को रात्रि गस्ती करने थाना क्षेत्र के भितिया पंचायत अंतर्गत जंगली क्षेत्र निकला हुआ था इसी दौरान कारी पहाड़ी गांव के ओर से एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर रात्रि के करीबन सात बजे आ रहा था। थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से बड़ी चतुराई से अवैध बालू लोड ट्रकटर को जप्त करते हुए चालक सहीत कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। और थाना लाया गया थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा पुछ ताछ के दौरान अपना नाम सरजीत यादव पिता साहेव यादव एंव दुसरे ने अपना नाम बिजया मूर्मू साकीन कारी पहाडी थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है। थाना अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया की मेरे साथ एस आई रीसू कुमारी के अलावे पुलिस जावन भी साथ अवैध बालू कारोबार के विरुध जपती सूचि तैयार कर प्राथमिक करते हुए जूर्माना को लेकर जिला खनन पदाधिकारी बांका के कार्यालय में भी भेज दिया गया है।










