बाघ की अफवाह से मची भगदड़।

0
280



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वीटीआर के घनघोर जंगल में अवस्थित कालेश्वर धाम मंदिर में बाघ की अफवाह से भगदड़ मच गई। कांवरिए इधर-उधर भागने लगे। इस अफरातफरी में कुछ शिव भक्त आंशिक रूप से घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बालक (कांवरिया) पास के झाड़ियां में शौच के लिए गया था। उसे झाड़ियों में कुछ हलचल सुनाई दी। उसने अचानक बाघ बाघ का शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे अन्य कांवरिया भी सहम गए और भागने की कोशिश करने लगे।जिससे भगदड़ का माहौल बन गया। इस बाबत बाल्मीकि नगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि किसी ने बाघ के आने की अफवाह फैला दी, जिससे भगदड़ मच गई। कुछ कांवरियों को मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here