वृद्धा पेंशन 11 सो रुपये प्रत्येक खाता में आने पर पेंशन धारियों ने दी नितीश कुमार को स्थाई।

0
238



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। विहार सरकार के मुखिया नितीश कुमार के द्वारा विहार राज्य के तमाम वृद्धजनों के खाता में 11 सो रुपया प्रथम किस्त आने पर दर्जनों वृधा पेंशन धारियों के द्वारा नितीश कुमार जिन्दा बाद का नारा लगाते हुए खेसर बाजार में इस खुशी में शंकर पासवान के द्वारा दर्जनों लोगों को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया गया इस मोटे पर अमरेन्द्रर मंडर ,जिला परिषद सदस्य पृतम कुमार साह , जयप्रकाश भगत अनिल भगत प्रकाश साह अभिषेक साह ,विकास साह , महेन्द्र मंडल सुडडू साह इसके अलावे भी कुछ लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here