




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र पुरानी हाट परी सर दुर्गा मंदिर प्रांगण फुल्लीडुमर में लाल रंग का अपाची BR 10AQ 1739 लगाकर हाट परीसर में खड़ा था। की इसी बिच फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार पुलिस बल के साथ गस्ती में जा रहा था पुलीस की गाड़ी देखते ही उक्त मोटरसाइकिल चालक भागने लगा जब तक पुलिस की गाड़ी रुकी तब तक उक्त चालक बहुत दुर निकल चुका था। मोटरसाइकिल की डिक्की खोलवा कर जांच के दौरान डिक्की से 31 बोतल कोरेक्स सिरफ़ हुआ है। थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा मोटर साइकिल जप्त करते हुए थाना लाया गया। जहां अज्ञात के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान के बाद नाम ज्ञात होने पर किये गए प्राथमिक मे नाम को जोड़ दिया जायेगा।