बिजली का तार जर्जर विधुत आपूर्ति ठप, विरोध में ग्रामीणों ने किया विभाग के विरुद्ध नारे बाजी।

0
134



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत मधुबन खेलैनिंया गांव में दर्जनों महिला पुरुषों के द्वार विधुत आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बताया गया की हम ग्रामीण लोगो से विधुत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर के द्वारा विजली विल लिया जाता रहा है। लेकीन जर्जर विधुत तार को बदलने को लेकर बेलहर साहेब गंज के कनीय अभियंता से शिकायत करने को लेकर कहा जाता है। दोनों जगहों के विधुत आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता के मनमानी से उपभोक्ता काफी दिनों से परेशान हैं। इस संबंध में दर्जनों हस्ताक्षर लिखीत आवेदन कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अमरपुर के साथ साथ कनिय अभियंता फुल्लीडुमर को देने के बाबजूद भी इन पदाधिकारीयो के कान बहरा हो गया है। ग्रामीणों के लिखित शिकायत पर विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा कनीय अभियंता अभिषेक पासवान को शीघ्र विधुत तार को मरम्मत करते हुए एवं अन्य प्रकार की असुविधा को दर करते हुए शीघ्र विधुत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। उधर ग्रामिण पंकज कुमार भट , विवेका चौधरी रणजीत चौधरी पंकज झा ,मंगन चौधरी इसके अलावे भी दर्जनों महिलाओं युवाओं के द्वारा बताया गया की विभाग की यही लापरवाही बनी रही तो कुछ बड़ा कदम उठाने को लेकर मजबुर होना पड़ेगा। वहीं इस संबंध में विधुत आपूर्ति विभाग फुल्लीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान से जानकारी लेने पर बताया गया की श्रावण माह को लेकर कुछ परेशानी बढ़ गयी है। मधुबन खेलैनिंया गांव के समस्याओं से अवगत हुआ हूं निश्चित तौर पर गांव की समस्याओं को दुर करते हुए सुचारू रुप से जर्जर तारों को मरम्मत करते हुए एवं अन्य असुविधा को दुर करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को दुर कर दी जायगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here