



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बेलहर विधानसभा के एनडीए विधायक मनोज यादव के द्वारा बुधवार को प्रखंड के कैथा पंचायत अंतर्गत तक्कीपुर शर्मा टोला में षस्टम राज वित्त आयोग के मध्य से योजना संख्या 2/2024/25 वर्ष के प्राकृतिक राशि 218410 के लागत से संबंधित विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी के उपस्थिति में एवं पंचायत के मुखिया चंदन कुमार के मौजूदगी में काफी समर्थकों के साथ नारियल फोड़ कर एवं फिता काटकर उद्घाटन किया गया वहीं इसी पंचायत में मनरेगा एवं समेकित बाल विकास परियोजना अभिकरण के अंतर्गत ग्राम तक्कीपुर महादलित टोला में 970000 के लागत से आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण का नारियल फोड़ एवं फीता काटते हुए उद्घाटन किया गया उद्घाटन मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव कुमार पंचायत के मुखिया चंदन कुमार पंचायत सचिव भवन कुमार तकनीकी सहायक राकेश कुमार पंचायत रोजगार सेवक मुकेश कुमार शर्मा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती सरिता कुमारी के अलावा पूर्व मुखिया अवधेश यादव मुखिया विनय कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव समाजसेवी संजय मोदी संजीव देव अनिरुद्ध भगत प्रसनजीत राय विवेकानंद तांती पूर्व मुखिया संजीव मंडल इसके अलावे भी दोनों जगह उद्घाटन कार्यक्रम में काफी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता मौजूद थे आंगनबाड़ी केंद्र उद्घाटन समारोह में विधायक मनोज यादव ने उपस्थित ग्रामीण पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बांका जिला में सभी प्रखंडों से अगर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण सबसे ज्यादा अगर कहीं हुआ है तो वह फुली डूमर प्रखंड में हुआ है इसमें प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार की कारों की शरण की गई विधायक मनोज यादव ने यह भी कहा की बिहार के सभी विधानसभा में से अगर सबसे ज्यादा क्षेत्र में विकास हर विभाग में हर क्षेत्र में अगर कहीं हुआ है तो वह बेलहर विधानसभा में हुआ है खासकर इन्होंने एक बात किसानों के लाभ को लेकर बताया कि किसानों के सिंचाई की सुविधा को लेकर अब गंगा की पानी बांध में लाया जाएगा जिससे किसानों के खेतों में हरियाली आएगी इन्होंने कहा कि मेरा जीवन बाल्यावस्था हो युवावस्था हो या प्रतिनिधि के रूप में हो सदा संघर्ष से ही गुजारा है क्षेत्र में विकास करने में भी जो संघर्ष और मेहनत किया है वह यहां की जनता जान रही है जनता मेरा मालिक है जो मेरे दुख सुख में मेरे मुसीबत में मेरे संघर्ष जीवन काल में साथ रहा है मैं हर वक्त उनके सुख-दुख में खड़ा रहने का काम किया हूं और किसी भी मुसीबत में मैं वैसे लोगों के साथ खड़ा रहने के लिए तैयार हूं इन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त मेरा भी आ गया है कुछ ही दिनों में चुनाव की बिल्कुल बजाने वाला है आप हमारा मालिक हो यही जोशके बनाए रखना है इनके द्वारा सम्बोधन यह भी कहा की शिकारी आएगा जाल बिछायेगा दाना डालेगा लोग लोभ में फंसना नहीं इस मोके पर कैथा पंचायत के अलावे क्षेत्र के काफी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद थे।










