



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। प्रखंड के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धावा के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के कर्मियों के द्वारा 9 से लेकर 14 बर्ष के बचचीयो को एच पी भी वैक्सीन लगने को लेकर सभी अभिभावकों के साथ एक बैठक करते हुए जानकारी देते हुए बतिया गया है की यह वैक्सीन लगाना चाहिए जिससे भविष्य में बच्चे दानी के कैंसर से बचाव हो सके इस तरह का वैक्सीन कैंम के माध्यम से लगाया जाना है आज के इस कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन वंदना कुमारी ,धावा मध्य विद्यालय के सोनू कुमार , उच्य विधालय के विभूति कुमार , स्वास्थ्य विभाग से बि एच एम विकास कुमार,बि सी एम् रोहित कुमार , डब्लू एच ओ मुनीटर योगेन्द्र पंडित,आशा फैसिलेटर पार्वती देवी ,आशा प्रभा देवी सुनीता हेंब्रम , जयंती देवी इसके साथ ही अन्य लोग आज के इस बैठक में उपस्थित थे।










