मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ, 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा यह अभियान।

0
243



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी कृष्णा कुमार के द्वारा प्रखंड सभागार फुल्लीडुमर में सोमवार को प्रखंड के सभी बि एल ओ के साथ एक बैठक करते हुए दिया शख्त निर्देश कहा समय सिमा के अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण कार्य हर हाल में पुरा करना है। नहीं तो होगी बड़ी कार्यवाही बताया गया की 25 जून से 26 जुलाई तक चलने वाला यह कार्यक्रम को गंभीरता से लेना है। गनना प्रपत्र में 11 ग्यारह दिए गये विंदुओं पर विशेष ध्यान रखते हुए पुनीरीक्षण का कार्य किया जाना है वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने यह भी बताया कि सभी वि एल ओ घर घर जाकर सभी मतदाताओं का गनना प्रपत्र भराएंगे अगर वि एल ओ मतदाताओं के घर पर नहीं जाते हैं।

इसकी सीकायत मिलने पर वे से वि एल ओ कर कठोर कार्रवाई होगी मतदाताओं का उर्म 18 बर्ष से ज्यादा होना चाहिए भारत का नागरिक होना चाहिए अगर 1/7/1987 के पूर्व हुआ़ है तो अपने जन्म तिथि या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए दी गयी सूचि से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध करायें। अगर 1/7/1987 और 02/12/2004 के बीच हुई है तो अपने जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए दी गई सूची में से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध करायें
पिता या माता की जन्म तिथि और जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए कोई भी दस्तावेज उपलब्ध करायें
अगर जन्म भारत में 02/12/2004 के बाद हुआ है तो अपने जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए सूची में से कोई दस्तावेज उपलब्ध करायें। पिता के जन्म तिथि या जन्म स्थान को प्रमाणित करने के लिए कोई एक दस्तावेज माता की जन्म तिथि या जन्म स्थान का यदि माता पिता कोई भारतीय नहीं है तो अपने जन्म के समय उनके बैध पासपोर्ट या बीजा की एक प्रति उपलब्ध करायें मेरा जन्म भारत से बाहर हुआ है तो विदेश में भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करें। पंजीकरण या नागरीकीकरण द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त किया है तोनागरीकता पंजीकरण प्रमाणपत्र संलग्न करें इन तमाम विंदुओं पर वि एल ओ को कार्य करने को लेकर निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here