




राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। अष्टयाम एक प्रकार का भक्ति संगीत है जो आठ पहरों में भगवान कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करता है। कुमार अर्जुन अष्टयाम गायन में अपनी मधुर आवाज और भावपूर्ण प्रस्तुति के लिए जाने जाते हैं। वे अष्टयाम के पारंपरिक गीतों को गाते हैं और उन्हें नए दर्शकों तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कुमार अर्जुन की लोकप्रियता देश भर में फैली हुई है, खासकर उन लोगों के बीच जो भक्ति संगीत और भगवान कृष्ण के भक्त हैं।इसी कड़ी में मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के विशंभर पुर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में पंचायत के मुखिया संतोष कुमार के आवास परिसर में अष्टयाम, कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया।जहां पहुँचे लोकप्रिय अष्टयाम गायक कुमार अर्जुन ने खूब सुर्खियां बटोरी ।इस दौरान सुंदर पंडाल का निर्माण कर फूलों से सजाया गया था । जिसमें पंडित रामकिशोर मिश्र के शुद्ध मंत्रोच्चार के बाद पूजा अर्चना की गई। उत्तरप्रदेश के बलिया के प्रसिद्घ कुमार अर्जुन के कीर्तन मंडलियों के द्वारा अपने साजबाज के साथ 24 घंटे के लिए महामंत्र हरेराम हरेराम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे की मंत्र अष्टयाम शुरु की गई।
जिसमे मुख्य यजमान पंचायत के मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा तथा उनकी धर्म पत्नी सरोज देवी शामिल थे । आयोजित अष्टयाम को देखने और पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लग गई। फिल्मी गीतों पर आधारित भक्ति गीतों मंत्र से इलाके में वातावरण शांत माहौल में बदल गया हैं। खासकर शाम के समय में पूजा अर्चना एवं आरती के समय मे समाज के बच्चे, बुजूर्गों एवं महिला तथा पुरुषों की भीड़ उभड़ पड़ी हैं। मुखिया संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि पूरे भारत में एकता, समरसता, भाईचारा बना रहे और घरों में सुख, शांति और समृद्धि आए।जिसको लेकर अष्टयाम का आयोजन किया गया हैं। मौके पर कार्तिक कुमार , अभय पांडेय, तरुण कुमार, ददन कुमार, बडकन कुमार, गणेश कुमार, नागेंद्र यादव , कृष्णा कुमार, धनु मिश्रा, कैमरा मैन प्रदीप कुमार , सन्नी कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं श्रद्धालू भक्तों शामिल थे।