




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पथडडा मुखिया नगीना राय की मृत्यु हो जाने पर मुखिया पद रिक्त हो जाने पर चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव कराने को लेकर आदेश जारी हुआ था। इसी दौरान को लेकर 14 जून से 20 जून तक नामांकन की प्रक्रिया को लेकर 18 जून बुधवार को पूर्व मुखिया संतोष कुमार यादव के द्वारा अपने काफी समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में उपस्थित होगा। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर एवं अन्य कर्मियों के उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि संतोष कुमार यादव के द्वारा बुधवार को दिन के 1:40 में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया वही नामांकन के दौरान प्रस्तावक के रूप में फंटूश कुमार एवं समर्थन के रूप में प्रणव कुमार, विश्वास कुमार उपस्थित थे। वही केंदूआर पंचायत के वार्ड संख्या 06 वार्ड सदस्य को लेकर एवं पंचायत सादपुर ग्राम कचहरी पांच सदस्य वार्ड संख्या 12 रिक्त पदों पर अभी तक किसी भी अभ्यर्थियों में अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। नामांकन प्रक्रिया के समय फुली डूमर थाना की पुलिस प्रशासन के रूप में एस आई रिशु कुमारी एवं अन्य पुलिस बल मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपस्थित थे।