जिला परिषद निधि से निर्मित भंगा पोखर में छठ घाट सीडी का पंचायत समिति सदस्य के द्वारा किया गया उद्घाटन।

0
121



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका।  प्रखंड के फूललीडुमर पंचायत अंतर्गत सोमवार को संध्या करीब 5:00 बजे खेसर रामपुर मुख्य सड़क लेटाबरन मोड़ के पास भंगा पोखर में जिला परिषद निधि से निर्मित छठ घाट एवं सीडी का उद्घाटन पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल , उप सरपंच कमल किशोर यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटते हुए एवं नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में युवा नेता के साथ दर्जनों युवक मौजूद थे उद्घाटन समारोह के बाद युवा नेता ने संबोधित करते हुए कहा भंगा पोखर में छठ घाट का निर्माण होने से आसपास के गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी इस मौके पर युवा नेता शरद यादव को लेटाबरन गांव के युवाओं द्वारा माला पहना कर स्वागत किया एवं राधा कृष्ण की भक्ति तस्वीर भी भेंट की गई जानकारी हो कार्य स्थल पर लगे बोर्ड तालिका में योजना संख्या एवं प्रकृति राशि की कोई चर्चा नहीं है इससे इलाके में यह चर्चा की विषय बनी हुई है की योजना कितनी की है और योजना संख्या क्या है इसकी कोई जानकारी स्थानीय लोगों को बोर्ड तालिका से प्राप्त नहीं हो रही है इस संबंध में जब पंचायत समिति सदस्य प्रणब कुमार से जानकारी ली गई जिन्होंने बताया कि जिला परिषद अध्यक्ष के द्वारा ही या उद्घाटन होना था लेकिन किसी आवश्यक कार्य से नहीं आप अपने के कारण युवा नेता शरद यादव पहुंचकर मुझे उद्घाटन करवाया गया पंचायत समिति सदस्य प्रणब कुमार से पूछे जाने पर की बोर्ड तालिका में राशि है एवं योजना संख्या दर्ज है तो इन्होंने साफ शब्दों में में बात की इसकी कोई चर्चा बोर्ड तालिका में नहीं है।

इस योजना के संबंध में उप विकास आयुक्त बांका अंजनी कुमार से जब जानकारी ली गई की जिला परिषद निधि से फूली डूमर प्रखंड के फूली डूमर पंचायत अंतर्गत लेटाबरन मोड़ पर भंगा पोखर छठ घाट निर्माण किया गया है लेकिन बोर्ड तालिका में राशि एवं योजना संख्या दर्ज नहीं है इस संबंध में उप विकास आयुक्त बांका अंजनी कुमार के द्वारा बताया गया कि कि अगर ऐसी बात है तो जांच कर कर उसमें योजना संख्या और राशि अंकित कराई जाएगी।

इस उद्घाटन मौके पर युवा नेता शरद यादव , पंचायत समिति सदस्य उत्तरी प्रणव कुमार मंडल, उपसरपंच कमल किशोर यादव, समाजसेवी प्रवीण कुमार, आलोक कुमार, कपिलदेव मंडल, शंभू ठाकुर , रविन्द्र सिंह अभिषेक कुमार सिंह , परमानंद मंडल , सच्चिदानंद मंडल ,प्रवेश कुमार इसके अलावे भी काफी संख्या में युवा वर्ग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here