मारपीट मामले में हुई प्राथमिकी दर्ज।

0
125



Spread the love

जिलाब्यूरो,विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव ग्राम निवासी विनोद साह, पिता राजेन्द्र साह ने थाना में आवेदन देकर सात लोगों के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है आवेदन के मुताबिक 11 जून को समय-8:30 बजे रात्रि में मेरा लडका किशन कुमार, उम्र 16 वर्ष राशन लाने हेतु लक्ष्मीपुर चौक पर गया था। तभी राशन लेकर घर आ रहा था। तो लक्ष्मीपुर सरकारी विद्यालय के पास पहुँचा तो निरज कुमार मुन्ना कुमार दोनों के पिता-स्व० भरत राम , रंजीत कुमार ,संजीत कुमार, मंजीत कुमार दोनों के पिता-दारा राम, प्रकाश कुमार, पिता लालबिहारी चौधरी, निरज कुमार की मां का नाम मालुम नहीं है। सभी साकिन रमपुरवा थाना-वाल्मीकिनगर एक राय कर मेरे लड़के को घेर लिया। और अभद्र अभद्र गाली देने लगे। और लपड़-थप्पड़ से मारने लगे। इतने में मेरे लड़के को निरज कुमार पकड़ लिया और मुन्ना कुमार डंडा से मारने लगे। जिसमें मेरे लड़के का सिर फट गया। काफी खुन बहने लगा । धर्मेन्द्र कुमार के गले में सोने का लौकेट छीन लिया। और उसके पास पॉकेट से 2000 (दो हजार रूपये) निकाल लिया। और सभी आदमी दोनो बच्चों को लात-मुक्का से मारते रहे। दोनों बच्चे ज्यादा जख्मी हो गये तो निरज कहते थे कि मुझे पहचानता नहीं है। में इलाके का दादा हैं। मुझे कोई रोक नहीं सकता है। आस-पास के लोग आकर बीच-बचाव किये नही तो जान से मार देते। इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here